आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बने सौरव गांगुली

नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे दम खम के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है। नए सीजन में नए नाम और नई जर्सी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के साथ एक नए सदस्य को भी जोड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को 12वें सीजन लिए सलाहकार नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे। गांगुली ने अपने इस जुड़ाव के बारे में कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को सालों से जानता हूं, मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं।’’ दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ सौरव की वजह से ही हुआ है। यह सम्मान की बात है कि सौरव ने दिल्ली को अपनी आईपीएल टीम के लिये चुना है। हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा। सौरव मेरे लिये परिवार की तरह हैं।’’ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सत्र की शुरूआत 24 मार्च से वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

This post has already been read 6647 times!

Sharing this

Related posts