गरीबों को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी : ने ओडिशा के बालासोर में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो कहा था वो इस बार ओडिशा में दिखता है। अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। अब उड़ीसा में कमल खिलने वाला है। उन्‍होंंने कहा कि आप सबने देखा कि अभी कुछ दिन पहले कैसे बालासोर का नाम इतिहास में दर्ज हुआ है। मिशन शक्ति यानि सिर्फ 3 मिनट में स्पेस में सैटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता भारत ने हासिल की है। यहीं बालासोर से ये टेस्ट किया गया था।

पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत के लिए हमारी सोच स्पष्ट है। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान। आज मोबाइल से लेकर मिसाइल तक हर चीज सैटेलाइट से कंट्रोल होती है। अगर किसी ने हमारी सैटेलाइट पर हमला कर दिया तो सब खत्म हो जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ही वो दानव है जिसने देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक ओडिशा की जनता को गरीब बनाए रखा। बीजेडी ने भ्रष्टाचार के दानव को दाना-पानी दे कर विकराल बना दिया है। ओडिशा का विकास करने के बजाय बीजेडी के नेता कोयले की खदानों से लेकर चिटफंड तक में नोट बटोरने में ही जुटे रहे। गरीबों को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

This post has already been read 9300 times!

Sharing this

Related posts