मॉब लिंचिंग के खिलाफ मस्जिद से निकल रहे जुलूस को पुलिस ने रोका

  • जुलूस के लिए प्रशासन से नहीं ली थी अनुमति

रामगढ़। रामगढ़ शहर में शुक्रवार को गोलपार मस्जिद से जुम्मे की नमाज के बाद मॉब लिंचिंग के खिलाफ जुलूस निकालने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी, रामगढ़ थाना पुलिस ने उस जुलूस को मस्जिद में ही रोक दिया। रामगढ़ पुलिस ने जुलूस निकालने वाली कमेटी को साफ किया कि जरूरी अनुमति के बगैर जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और अगर जुलूस निकाला गया तो उसमें शामिल लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि दोपहर में अचानक गोलपार मस्जिद के पास से जुलूस निकालने की सूचना मिली थी लेकिन इस जुलूस को निकालने के लिए किसी भी स्तर पर प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस को इस जुलूस को रोकने का निर्देश दिया गया। डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोए ने बताया कि अंजुमन अस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी गोलपार के द्वारा सरायकेला खरसावां में तबरेज अंसारी की मौत के खिलाफ जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस निकालने के लिए कमेटी द्वारा जो तरीका अपनाया गया, उससे शहर में विवाद पैदा हो सकता था। शहर की शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा था।

This post has already been read 5758 times!

Sharing this

Related posts