रांची। पुलिस ने बरियातू थाना इलाके के रिम्स कॉलोनी में चुनाव बहिष्कार की अपील वाले माओवादियों के पोस्टर और बैनर कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) कॉलोनी में पेड़ से बंधा यह बैनर मिला था। कॉलोनी की दुकानों के आसपास कुछ पोस्टर फेंके गए थे। जिसमें माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार कर जनता के राज की स्थापना की अपील की थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 40 पोस्टर और दो बैनरों को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
This post has already been read 7653 times!