पीएमएन -एल नेता राणा सनाउल्लाहखान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

इस्लामाबाद। पंजाब की अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र  डॉन के मुताबिक, एंटी नार्कोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को सनाउल्लाह खान और पांच अन्य संदिग्धों को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अहमद वकास के समक्ष पेश किया। अदालत ने सभी छह संदिग्धों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सनाउल्लाह को लाहौर कैंप जेल में रखा गया है। सनाउल्लाह के वकील का कहना है कि एएनएफ ने एक राजनीतिक केस बनाते हुए राणा को गिरफ्तार किया है। पीएमएल-एन नेता की पेशी से पहले कोर्ट के बाहर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। कोर्ट की ओर जाने वाले हर रास्ते को कंटेनर्स और कटीली तारे लगाकर बंद कर दिया गया। उल्लेखनीय हा कि सोमवार को इन्हे गिरफ्तार किया गया था।

This post has already been read 6522 times!

Sharing this

Related posts