पैसेंजर ट्रेन से रामगढ़ पहुंचीं उपायुक्त, यात्रियों को वोटिंग करने के लिए किया प्रेरित

रामगढ़ । लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन हर रोज नए तरीके अपना रहा है। बुधवार को रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बरकाकाना रेलवे जंक्शन पर बरवाडीह – गोमो पैसेंजर ट्रेन (53348) को ही मतदाता जागरूकता के लिए तैयार कर दिया। फूलों से सजी इस ट्रेन में हर बोगी पर वोटिंग करने के लिए स्वीप का पोस्टर लगाया गया। यहां तक कि रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से भी मिली और उनसे वोटर आईडी बनवाने की बात कही। साथ ही 6 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी कही। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ में लगभग 70 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी लगभग इतने ही मतदाताओं ने वोटिंग की थी। इस बार भी यहां के वोटरों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि लगभग 75 फीसदी से अधिक मतदाता 6 मई को बूथ पर पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने अपने स्वीप टीम को भी बधाई दी और कहा कि जिस तरीके से हर रोज नए-नए आइडियाज इंप्लीमेंट किए जा रहे हैं, उससे प्रदेश के दूसरे जिले भी सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के सुभाष चौक पर सेल्फी और फ्लैश बैक अभियान चलाया गया था, जिसमें कई छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस बार तो कॉलेज और यूनिवर्सिटी पासआउट छात्र भी मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। फर्स्ट वाटर को लेकर जिला प्रशासन काफी उत्साहित है और उन्हें भी वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

This post has already been read 6025 times!

Sharing this

Related posts