विश्व कप को लेकर सामने आया पंत का दर्द

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 78 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि वह लंबे समय से विश्व कप की टीम में अपने चयन के बारे में सोच रहे थे। 

मैच के बाद पंत ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। इतने अहम मुकाबले में अपनी टीम को जीत तक पहुंचाना शानदार रहा। मैं झूठ नहीं बोलूंगा विश्व कप में चयन को लेकर मैं सोच रहा था। मैंने अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया, अपनी ताकत पर भरोसा रखा और यह मेरे लिए अच्छा साबित हुआ।

उल्लेखनीय है कि विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं ने पंत के स्थान पर अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने कहा था कि कार्तिक को उनके अनुभव के कारण चुना गया है। हालांकि, पंत ने सोमवार को यहां खेले गए मैच में 36 गेंदों पर 78 रनों की दमदार पारी खेली।

This post has already been read 5622 times!

Sharing this

Related posts