जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की आठ चौकियां तबाह, सात सैनिक मारे गए


पुंछ । भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब सोमवार की रात को दिया जिसमें पाक सेना की आठ चौकियां तबाह हो गईं जबकि इस दौरान सात पाक सैनिक भी मारे गए। पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा से फायरिंग रेंज के पांच किलोमीटर के भीतर तक आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल मंगलवार को बंद रखे गए। डिप्टी कमिश्नर पुंछ के निर्देश पर स्कूलों को बंद रखा गया।
सोमवार रात को भी राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने रात को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्यवाही में पाक सेना की आठ चौकियां तबाह हो गईं तथा सात सैनिक भी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को दिन में पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी, मेंढर, बांदी चेचिया, मंधार, कृष्णा घाटी, मनकोट, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में सीमा पार से भारी गोलाबारी करने के साथ ही भारी मात्रा में मोर्टार शैल दागे और भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया। गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए जबकि बांडी चेचियान गांव में रहने वाली एक पांच वर्षीय बच्ची सोफिया पिता मोहम्मद शफीक, सज्जाद बी पत्नी मोहम्मद याकूब निवासी बलनोई पुंछ की मौत हो गई। इस बीच पांच जवानों सहित 22 लोग घायल हो गए। छह घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया। चार घायलों को हवाई मार्ग से जबकि दो घायल लोगों को सड़क मार्ग से जम्मू भेजा गया। 

This post has already been read 7240 times!

Sharing this

Related posts