पाकिस्तान के 11 सीनेटर्स की विदेशों में 28 संपत्तियां

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के 11 वर्तमान सीनेटर्स की 28 संपत्तियां विदेशों में हैं। इसके अलावा विभिन्न देशों उनके बैंक खाते और व्यापार में निवेश भी हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने गुरुुवार को  एक बयान जारी कर वित्तीय वर्ष 2018 में सीनेटर्स की संपत्तियें एवं देनदारियों का विवरण पेश किया। इसके मुताबिक, देश के सबसे अमीर माने जाने वाले सीनेटर और संसदीय मामले के मंत्री आजम खान स्वाति की 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति पाकिस्तान से बाहर हैं।केवल अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में उनकी दस संपत्तियां हैं जिनका मूल्य पचास करोड़ डॉलर से ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने विदेशों में 44.88 करोड़ डॉलर निवेश कर रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, संघ शासित आदिवासी क्षेत्र के दो निर्दलीय सीनेटर ताज अफरीदी और औरंगजेब खान की भी चार-चार संपत्तियां विदेशों में हैं और इन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में निवेश भी कर रखा है। औरंगजेब खान ने संयुक्त अरब अमीरात की 11 कंनियों में निवेश कर रखा है।  इसी तरह पीएमएल –एन की सीनेटर रहिला मग्सी की एक-एक फ्लैट ब्रिटेन और दुबई में हैं। ब्रिटेन में उन पर 39 लाख रुपये की देनदारी भी है। पीएमएल-एन के ही सीनेटर शाहीन खालिद बट की दो संपत्तियां अमेरिका में है जिनकी कीमत करीब 22 लाख डॉलर है।सीनेटर नुजहत सादिक का भी अमेरिका में पत्नी के नाम पर घर है। पूर्व मंत्री रहमान मलिक का भी लंदन में घर है जिसेकी कीमत करीब 13 लाख पाउंड है। इनके अलावा सईदा इकबाल यूएई की कंपनी पीक एनर्जी में हिस्सेदार हैं।पीटीआई की सीनेटर मोहम्मद अयूब का दुबई में घर है जिसका मूल्य करोड़ रुपये हें। साथ ही उन्होंने ब्रिटेन में निवेश कर रखा है। इसी तरह सीनेटर मुसादिक मलिक, बैरिस्टर सैफ,मुस्तफा नवाज खोकर,सादिक सनरंजानी अतीक शेख, कानून मंत्री फरुग नसीम और मीर कबीर की विदेशों में संपत्तियां और निवेश हैं।

This post has already been read 9585 times!

Sharing this

Related posts