जम्मू । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और पिछले कई दिनों से लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी रखे हुए है। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह 3.00 बजे से लेकर 6.30 बजे तक अखनूर की नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। इस दौरान पड़ोसी देश द्वारा अखनूर की नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की गई तथा मोर्टार दागे गए। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी बंद हो गई है।
This post has already been read 8637 times!