तीन महीने में पाकिस्तान ने 722 बार किया युद्धविराम का उल्लंघन

नई दिल्ली । रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक ने कहा कि पिछले तीन महीने (मार्च, अप्रैल, मई) में पाकिस्तान ने 722 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान भारत के तीन जवान शहीद हुए।

नाईक ने बुधवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए युद्धविराम के उल्लघन का हर मोर्चे पर प्रभावी जवाब दिया है। युद्द विराम उल्लंघनों को हॉटलाइनों, प्लैग बैठकों के स्थापित तंत्रों, सैन्य संक्रिया महानिदेशालयों के बीच वार्ताओं और दोनों देशों के बीच राजनयिक चैनलों के जरिए समुचित स्तर पर पाकिस्तानी प्राधिकारियों के साथ बातचीत कर मुद्दे उठाए गए हैं।

 एक और सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि समुद्री मार्गों को सुरक्षित बनाने व किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए नौसेना मुस्तैदी से तैनात है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने समुद्री तटीय राज्यों के क्षेत्रों में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एवं सीमांतर्गत समुद्र में गश्त व निगरानी के लिए पुलिस बल की क्षमताओं में वृद्दि के लिए 2225.91 करोड़ रुपये की कुल लागत से तटीय सुरक्षा योजना के चरणबद्ध का अनुमोदन किया गया है।

This post has already been read 6268 times!

Sharing this

Related posts