नौ लोगों पर देशद्रोह मामला को ले अनुसंधान शुरू

बोकारो : नक्सल मामले में पहली बार देशद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति संबंधी प्रशासनिक अनुशंसा को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. बोकारो के उपायुक्त कृपानंद झा ने कुख्यात नक्सली अजय महतो व उसके दस्ते को विस्फोटक पहुंचाने में मदद करने वाले नौ लोगों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने की स्वीकृति गृह विभाग से मांगी है. बुधवार को उपायुक्त श्री झा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि यह नियमित प्रक्रिया के तहत हुआ है. बहुत सी प्राथमिकियां थाने में दर्ज होती हैं, उनमें कुछ में अभियोजन संबंधी लेना अनिवार्य होता है. कुछ धाराओं में उपायुक्त, कुछ में जिला न्यायाधीश तो कुछ में राज्य सरकार को विशेष शक्ति होती है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विस्फोटक बरामदगी तथा नक्सलियों को सहयोग करने को लेकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने संबंधी अभियोजन प्रस्ताव आया था. इसमें राज्य सरकार ने अपनी ओर से अभियोजन स्वीकृति दे दी है. अब इसमें मुकदमा चलेगा.

This post has already been read 6545 times!

Sharing this

Related posts