पाकिस्तान को आईएमएफ से मिला 6 अरब डॉलर का पैकेज

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बुधवार को  पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए छह अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज को मंजूरी दे दी। साथ ही एक अरब डॉलर की राशि तुरंत जारी भी कर दी है, ताकि उसके विदेशी मुद्रा भंडार पर बने दबाव कम हो सके। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। आईएमएफ के प्रवक्ता गेरिस राइस ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवनस्तर सुधारने के लिए पाकिस्तान की योजना का समर्थन करने हेतु उसे छह अरब डॉलर का पैकेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एक अरब डॉलर की राशि  के अलावा पाकिस्तान को शेष राशि चरणबद्ध ढंग तरीके से 39 महीने में जारी की जाएगी। इस दौरान आईएमएफ हर तीन महीने पर उसके निष्पादन की समीक्षा  भी करेगा।  उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वित्तीय मामले के सलाहकार अब्दुल हाफीज शेख ने भी बेल आउट पैकेज की मंजूरी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ से मिले छह अरब डॉलर की राशि का उपयोग आर्थिक विषमता दूर करने के कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में निवेश किया जा सके ताकि समाज के अतिपिछड़े तबके के लोग सशक्त बन सकें।

This post has already been read 6634 times!

Sharing this

Related posts