धनबाद । जिले के कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद व गुहीबांध में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की । धनबाद पुलिस और टीसीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने मंगलवार देर रात तीन कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया। तीनों कई महीनों से कॉपी राइट का काम कर रहे थे। पायरेसी टीम ने कतरास थाना अंतर्गत गुहीबांध बस स्टैंड से सरोज मोबाइल के संचालक, सिनेमा रोड स्थित माही टेलीकॉम के संचालक मो. मोहसिन अंसारी और छाताबाद मोबाइल स्टोर के संचालक वसीम क़ुरैशी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कॉपी राइट की कई सीडी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं । पुलिस ने सभी आरोपियों के दुकान में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू , यूपीएस समेत कई सामान जब्त कर थाने ले गई । टी सीरिज के पायरेसी टीम के अनुसार बिना कंपनी का लाइसेंस लिए इस तरह का डाउनलोडिंग और कॉपी राइट करना जुर्म है ।
This post has already been read 10399 times!