एक दिवसीय कराटे ग्रेडेशन टेस्ट सह प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़ : शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया रामगढ़ शाखा के तत्वधान में रविवार को एक दिवसीय कराटे ग्रेडेशन टेस्ट सह प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। गोरियारीबाग स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र द टेंपल ऑफ वारियर्स में किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में शोतोकान कराटे फेडरेशन के भारत मुख्य प्रशिक्षक सिहान मानस सिन्हा ने कराटे खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान सिन्हा ने कराटे खिलाड़ियों को कराटे की अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी देते हुए उनका अभ्यास कराया। साथ ही सिन्हा ने बताया कि मानव शरीर से बहुत ऊर्जा निकाली जा सकती है। इसके लिए उन्होंने श्वसन प्रणाली को मजबूत करके सांस तथा मांस पेशियों को एकत्रित करने की तकनीकों का भी अभ्यास कराया। सिन्हा ने कराटेकारों को खेल कराटे के कई महत्वपूर्ण नियमों से भी अवगत कराया। कराटेकारों को उच्च स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके उपरांत सिन्हा ने कराटे खिलाड़ियों का टेस्ट लिया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कराटे खिलाड़ियों को विभिन्न रंग के बेल्ट वा ग्रेड प्रदान किए। उक्त शिविर में जिले के लगभग 150 कराटे कारों ने भाग लिया। इस शिविर में कराटे प्रशिक्षण व ग्रेडेशन टेस्ट के दौरान रामगढ़ जिला के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी शशि पांडे ने मुख्य प्रशिक्षक सिहान मानस सिन्हा को सहयोग प्रदान किया। वहीं कराटे ग्रेडेशन टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों को प्रशिक्षक श्री सिन्हा ने मेडल व बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कराटे प्रशिक्षक विनय रंजन, चंदन साहनी, राहुल कुमार पांडे, धृति बॉस, कमल नायक, बबलू महतो, दीपक कुमार, रुपेश महतो, दीपक वर्मा, सुशांत कुमार पांडे, संजय सोनकर, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

This post has already been read 7185 times!

Sharing this

Related posts