रांची : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू में सीएम रघुवर दास ने रविवार को रोड शो किया. रोड शो कर सीएम रघुवर दास ने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट मांगा. इस मौके पर सीएम रघुवर दास के साथ कांके विधायक जीतू चरण राम समेत बीजेपी के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मौके पर सीएम रघुवर दास ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान कर एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की. सीएम के रोड-शो को देखने के लिए सड़क किनारे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. सीएम रघुवर दास के साथ कई युवतियों और महिलाओं ने सेल्फी भी ली.
This post has already been read 8040 times!