लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवघर। देवघर सूचना भवन सभागार में रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम, वीवीपैट एवं एएलएमटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ एवं सभी प्रखण्डों के पर्यवेक्षक शामिल हुए। प्रभारी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज, देवघर रणवीर सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी, पाकुड़ राम प्रवेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, जामताड़ा कृष्ण नन्दन मिश्र द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। प्रभारी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने प्रशिक्षण की प्रक्रिया तथा तकनीक एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण को सरल, रोचक तथा व्यावहारिक बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को सफल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आप सबों के लिए किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी, पाकुड़ राम प्रवेश कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी। मास्टर ट्रेनर को ईवीएम व वीवीपैट जोड़ने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने मतदान के दौरान अपनायी जा रही प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर ईवीएम, वीवीपैट मशीन का ही इस्तेमाल होगा। इसमें मतदाता को सात सेकेंड के लिए जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसका निशान व सीरियल नंबर दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि मतदाता के मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे। इसी शंका को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। सभी अधिकारी पहले राउंड में पूरा ध्यान लगाकर प्रशिक्षण लें ताकि आने वाले चुनावों के दौरान सभी मशीनों से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए।

This post has already been read 7339 times!

Sharing this

Related posts