स्वीप कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन

गोडडा। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार आज प्रखंड बसंतराय के हाई स्कूल के मैदान पर स्वीप कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । इस खेल प्रतियोगिता में कुल 4 टीम ने भाग लिया। सुराकिता, किताकेंदुआ, जगतपुर, शाहपुर के टीम ने भाग लिया ।इस मैच को जगतपुर टीम ने विजय हासिल की। इस कार्यक्रम के तहत आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेल के दौरान खिलाड़ी ,दर्शकों , तथा अन्य समूहों के मतदाताओं के समक्ष इ0वी0एम एवं वी वी पेट का प्रदर्शन करके अपना मत का सही प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के 19 मई के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतों के प्रयोग हेतु अपील भी किया गया। प्रखंड ठाकुर गंगटी में भी लोगों को जागरूक करने हेतु फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड कर्मी , सखी मंडल के सदस्य , आंगनबाड़ी सेविका इत्यादि उपस्थित थे।

This post has already been read 8589 times!

Sharing this

Related posts