लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान रमेश साहू (65) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल सलीम अंसारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कमले और कुरसे गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने तीन भालूओं को गांव में घूमते देखा है। बताया जाता है कि रमेश साहू शुक्रवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान जंगली भालू ने उनपर हमला कर दिया। भालू के हमले से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना कुरसे गांव की है। खेत पर जा रहे सलीम अंसारी पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से भालू को खदेड़ कर भगाया गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिसकर्मी भालू को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। एक महीने के अंदर लोहरदगा में जंगली भालू के हमले की यह चौथी घटना है।
This post has already been read 9828 times!