लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुड़ू बाजार में रविवार सुबह पंचायत समिति सदस्य पुनम देवी के पति ठेकेदार संतोष मांझी ऊर्फ मंगलू को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कुड़ू में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव के साथ सड़क जाम कर दिया गया। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर दो लोग आये थे और गोली मारकर भाग गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
This post has already been read 4082 times!