राष्ट्र संस्थापकों के मूल्यों को किया जा रहा खत्म : ममता

कोलकाता । देश की अंतरिम सरकार की स्थापना के वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्र संस्थापकों के मूल्यों को आज खत्म किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि दो सितम्बर 1946 को देश की सरकार की स्थापना हुई थी. इस सरकार ने अगस्त 1947 तक काम किया था.

आज मुझे यह देखकर बहुत दुख हो रहा है कि उन राष्ट्र संस्थापकों के कई मूल्यों को आज खत्म किया जा रहा है. देश की अंतरिम सरकार दो सितम्बर 1946 को बनी थी. इसका निर्माण नवनिर्वाचित भारतीय संविधान सभा से हुआ था. इसका अस्तित्व 15 अगस्त 1947 तक रहा जब भारत का विभाजन करते हुए उसे स्वतंत्र घोषित किया गया. अंतरिम सरकार की कार्यकारी शाखा का कार्य वायसराय की कार्यकारी परिषद करती थी जिसकी अध्यक्षता वायसराय द्वारा की जाती थी. इसमें कांग्रेस द्वारा नामित तीन मुस्लिम सदस्यों सहित कुल 12 सदस्य शामिल थे

This post has already been read 7136 times!

Sharing this

Related posts