उत्तर कोरिया ने शॉर्ट रेंज मिसाइलों की किया प्रक्षेपण

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई शार्ट रेंज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। जेसीएस ने कहा कि अज्ञात मिसाइलों को सुबह 9.06 और 9.27 बजे के बीच उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से लगे होदो प्रायद्वीप के वोनसन के पास से प्रक्षेपित किया गया। जेसीएस ने कहा कि उनकी सेना उत्तर कोरिया की गतिविधियों को करीब से देख रही है और उसने अमेरिका के साथ करीबी समन्वय में हालात पर पूरी नजर बना रखी है। उल्लेखनीय है कि मिसाइलों ने पूर्वी सागर में 70 से लेकर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की। यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत कर रहा है।

This post has already been read 7482 times!

Sharing this

Related posts