Covid19,देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर तेजी, 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा मरीज

National : पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 47 हजार, 092 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान इस बीमारी से 509 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 35 हजार, 181 है।

और पढ़ें : Breaking News,टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.80 प्रतिशत रही है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 529 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 89 हजार, 583 है।

इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 20 लाख, 28 हजार, 825 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।रिकवरी रेट में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 52.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

This post has already been read 25053 times!

Sharing this

Related posts