एनडीआरएफ टीम ने शव निकाला

धनबाद। धनबाद जिले के गोंन्दुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के गोन्दुडीह बंद पोखरिया से एनडीआरफ की टीम ने मंगलवार को अरमान उर्फ अलमाज के शव को बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोखरिया में 6 दोस्तों के साथ नहाने के दौरान धनबाद वासेपुर मारूफगंज निवासी मो. जावेद के बड़े पुत्र अरमान उर्फ अलमाज विगत तीन दिन पूर्व गहरे पानी में डूब गया था। एनडीआरएफ की 13 सदस्य टीम निरीक्षक संतोष के नेतृत्व में सोमवार देर रात केन्दुआडीह थाना पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर मंगलवार की सुबह रेस्क्यू करने की बात कही। एनडीआरएफ की टीम आज सुबह करीब 6 बजे घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू चालू किया। करीब 4 घँटे रेस्क्यू करने के बाद एनडीआरएफ के टीम को अलमाज का शव निकलने में सफलता मिली । इसे देखने को लेकर माइंस के समीप सैकड़ों लोग मौजूद थे। घटनास्थल पर सुबह से ही बीसीसीएल के अधिकारी एवं गोन्दुडीह ओपी के प्रभारी वी के दीक्षित दलबल के साथ मौजूद थे। शव को निकलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा दिया। वहीं वासेपुर निवासी मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था। शव निकलने पर वार्ड 14 के पार्षद निसार आलम और ग्रामीणों ने एनडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया।

This post has already been read 8172 times!

Sharing this

Related posts