एनसीडब्ल्यू ने दहेज के लिए भूखा रखने से महिला की मौत पर केरल पुलिस को दिया नोटिस

नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) ने केरल में एक महिला को कथित तौर पर उसके पति और सास द्वारा दहेज के लिए भूखा रखकर मारे जाने की मीडिया खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने सोमवार को केरल पुलिस महानिदेशक और राज्य पुलिस प्रमुख को इस मामले में सख्त और तत्काल कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। 
एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा की तरफ से केरल के डीजीपी और राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा को भेजे पत्र में आयोग ने महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार पर गंभीर चिंता जताई है। आयोग ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच की जाए और कानून के संबंधित प्रावधान के अनुसार उचित कार्रवाई की जाए। आयोग ने तदनुसार, ई-मेल या फैक्स द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल में दहेज की मांग को लेकर 27 वर्षीय तुषारा को उसके पति और सास ने इस कदर तड़पाया और भूखा रखा कि 21 मार्च को उसकी मौत हो गई। महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो उनका वजन केवल 20 किलोग्राम रह गया था। बताया जाता है कि तुषारा के माता-पिता ने दो लाख रुपये दहेज देने में असमर्थता जताई थी। तुषारा की शादी 2013 में वेल्डिंग का काम करने वाले चंदूलाल से हुई थी। तुषारा का एक बच्चा तीन साल का है, जबकि दूसरा बच्चा डेढ़ महीने का है।

This post has already been read 9219 times!

Sharing this

Related posts