देहरादून। राजस्थान, हरियाणा और लंदन में बेनामी संपत्तियों के मामले में जमानत पर चल रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा पर उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वाड्रा की देहरादून में भी बेनामी संपत्तियां हैं। इनकी जांच कराई जाएगी।
वित्तमंत्री पंत ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि वाड्रा की देहरादून में संपत्तियां कब-कब खरीदी गयीं और इन्हें खरीदने के लिए धन का स्रोत क्या था, इन सभी बिंदुओं की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और जयपुर की बेनामी संपत्तियों को लेकर बीते दिनों ईडी ने वाड्रा से लम्बी पूछताछ की थी। इन मामलों में वाड्रा अभी जमानत पर चल रहे हैं, लेकिन एक दिन जेल जरूर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ने वाले नहीं है।
पंत ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि पार्टी इस बार का लोकसभा चुनाव अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे भले ही कहीं से चुनाव लड़ें और जीत जाएं, पर उनमें अगर क्षमता है तो वह उत्तराखंड से चुनाव लड़कर दिखाएं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर की जनसभा में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल अब अदालत में राज खोल रहा है, तो कांग्रेस नेताओं के पसीने छूट रहे हैं।
This post has already been read 7424 times!