पाकुड़ । मालपहाड़ी ओपी प्रभारी शिवजी पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात में छापामारी कर एक बाइक व मोबाइल सहित 194 पीस अवैध विस्फोटक नियोजेल बरामद किया है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया।
यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि ओपी प्रभारी को पश्चिम बंगाल से तस्करी के जरिए अवैध विस्फोटक लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने सदल बल पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे पाथरघाटा गाँव के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने के बजाय ओपी प्रभारी की बाइक को टक्कर मारकर भागने की कोशिश में गिर गया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद चौकीदार विशु राजवंशी ने उसकी पहचान मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के आटोगोली गांव के पियारूल शेख के तौर पर की है। पुलिस ने मौके से बाइक समेत एक मोबाइल व कपड़े के थैले में रखे 194 पीस अवैध विस्फोटक नियोजेल बरामद किया है।
This post has already been read 7731 times!