खूंटी में नक्सलियाें ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन उड़ाया

खूंटी। अड़की थाना क्षेत्र के सेल्दा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को डाइनामाइट लगाकर उड़ा दिया। विस्फोट से पूरा भवन ध्वस्त हो गया। 

शनिवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे नक्सलियों का दस्ता सेल्दा गांव पहुंचा और निर्माणाधीन भवन को विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट की आवाज सुनकर गांव वाले सहम गये और वे घरों में ही दुबके रहे। सुबह घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार महली, अड़की के थाना प्रभारी और कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर भी बरामद किये हैं। नक्सलियों ने पूरे गांव में पोस्टर चिपका कर स्कूलों में पुलिस कैंप नहीं बनाने का आगाह किया है।

जानकारी के अनुसार सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। खूंटी का एक ठेकेदार सामुदायिक भवन का निर्माण करा रहा था। आशंका जतायी जाती है कि संभवतः ठेकेदार द्वारा नक्सलियों को लेवी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

This post has already been read 9925 times!

Sharing this

Related posts