खूंटी। अड़की थाना के मारंगबुरू गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला वीरान चुटिया पूर्ति (60 वर्ष) की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्या आरोपित टेंगा पाहन गांव छोड़कर फरार हो गया। घटना सोमवार की है लेकिन गांववालों ने इसकी सूचना मंगलवार को पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार वीरान चुटिया पूर्ति सुबह बर्तन धोने पास के चापानल पर जा रही थी। उसी समय टेंगा वहां पहुंचा और टांगी से काटकर उसकी हत्या कर दी। गांव की पंचायत में मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। इसमें सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। बताया गया कि कुछ दिन पहले टेंगा पाहन के पांच वर्षीय पुत्र की बीमारी से मौत हो गयी थी, पर टेंगा को शक था कि वीरान डायन है और उसने ही उसके पुत्र को मार दिया। इसी अंधविश्वास में आकर उसने निर्दोष महिला की जान ले ली।
This post has already been read 9087 times!