मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में वज्रपात की आशंका

रांची । आने वाले दो से तीन घंटों में राज्‍य के कुछ जिलों के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां अचानक तेज हवाएं चल सकती है। बारिश होने के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है। मौसम विभाग ने तात्‍कालिक चेतावनी जारी कर इसकी जानकारी दी है।

विभाग के मुताबिक खूंटी, सिमडेगा, रांची, सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिलों के कुछ इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। यहां 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने की आशंका है। कुछ इलाकों में हल्‍की और मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सतर्क रहें।

This post has already been read 7805 times!

Sharing this

Related posts