नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (इंडिया लिमिटेड) अपने डीजल संस्करण को पूरी तरह बंद कर देगी। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 01 अप्रैल,2020 तक सभी डीजल कारों को बंद कर दिया जाएगा।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रमुख आरसी भार्गन ने कहा कि कंपनी एक अप्रैल,2020 के बाद एक भी डीजल कार नहीं बेचेगी। हालांकि भार्गव ने यह स्पष्ट किया कि अगर इस सेगमेंट में मांग बनी रहती है, तो मारुति डीजल इंजन का उत्पादन जारी रखेगी। मारुति हर साल 450,000 डीजल कारें बेचती है, जो उसकी सालाना बिक्री का 30 प्रतिशत है। माना जा रहा है कि मारुति डीजल कारों की बजाय पेट्रोल और सीएनजी कारों पर फोकस करेगी। मारुति कुछ नए मॉडल्स को सीएनजी वैरियंट के साथ लांच करेगी।
मारुति ने 6.1 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ वर्ष 2019 के 31 मार्च तक 17.35 लाख कारों की बिक्री की है। इनमें से 17.29 लाख यात्री वाहन हैं। वहीं मारुति ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को बीएस-6 इंजन के साथ लांच किया है। हालांकि वाहनों के लिए भारतीय उत्सर्जन मानक अगले साल अप्रैल से लागू होने हैं लेकिन उससे पहले ही मारुति अपनी कारों की बीएस-6 इंजन के साथ लांच करना चाहती है। इसके अलावा जल्द ही मारुति स्विफ्ट और डिजायर भी बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च होंगी।
This post has already been read 6989 times!