अहंकार से भरी हैं ममता बनर्जी, चक्रवात पर बात नहीं की: प्रधानमंत्री मोदी

कोलकाता। सोमवार को पश्चिम बंगाल के सात संसदीय सीटों पर चल रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान बाकी के चरणों के लिए चुनाव प्रचार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। उन्होंने तमलुक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, चक्रवात की परिस्थिति को देखने के लिए मैंने ममता बनर्जी को दो बार फोन किया था, लेकिन उनके अंदर इतना अहंकार भरा है कि उन्होंने बात नहीं की। पीएम मोदी ने कहा कि इसके अलावा सोमवार की बैठक में भी बंगाल सरकार और ममता बनर्जी ने किनारा कर लिया। अहंकार से भरी ममता दीदी ने बैठक करने से ही इनकार कर दिया। चक्रवात प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद देने का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार बंगाल की जनता के साथ खड़ी है। पीएम ने कहा कि मैं अभी ओडिशा में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेकर आया हूं। पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं, उससे मैं भलीभांति परिचित हूं। हम सभी इस मुश्किल की घड़ी में आपके साथ हैं। केंद्र सरकार पूरी मुश्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान को लेकर ममता बनर्जी ने जब प्रधानमंत्री से बात नहीं की थी तो उन्होंने राज्य के हालात को समझने के लिए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से बात की थी। बाद में तृणमूल कांग्रेस ने इसे भी मुद्दा बना दिया।

This post has already been read 8408 times!

Sharing this

Related posts