मीन मलमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा
इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है
सूर्य का किसी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है. मीन बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में चंचलता आ जाती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए मीन मलमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा.
This post has already been read 10958 times!