महाजन ने 17वीं लोकसभा के सदस्यों के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को संसद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 17वीं लोकसभा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में 17वीं लोकसभा के सदस्यों के स्वागत की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। महाजन ने लोकसभा सचिव स्नेहलता श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया तथा कई अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने केंद्रीय कक्ष की साज-सज्जा की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। बैठक के बाद महाजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद देशभर से दिल्ली आने वाले नए सदस्यों से संपर्क कर उनके आने के दिन और समय की जानकारी ली जाएगी। नए सदस्यों को हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कोशिश होगी कि सदस्यों को होटल में न ठहराना पड़े। इसके लिए वेस्टर्न कोर्ट, राज्यों के दिल्ली स्थित भवनों में कमरे तैयार रखने को कहा गया है। वेस्टर्न कोर्ट में सौ और राज्यों के भवनों में दो सौ कमरे सदस्यों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

This post has already been read 7337 times!

Sharing this

Related posts