जमशेदपुर : सीएम रघुवर दास अपने पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कर पूरे परिवार के साथ जमशेदपुर लौट गये. टाटानगर स्टेशन में उनके स्वागत के लिये जिले के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे. वहीं रविवार को बहू पूर्णिमा का गृह प्रवेश हुआ. इस दौरान पूरे सीएम के परिवार साथ-साथ आस-पास में भी जश्न का माहौल है. रिसेप्शन में कोल्हान प्रमंडल से भाजपा समेत विभिन्न दलों के सांसद-विधायक, मंत्री, कॉरपोरेट हस्तियों समेत जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र के भाजपाई जुटेंगे.
प्रशासन का मानना है कि रिसेप्शन में 15 से 20 हजार लोग जुटेंगे. ऐसे में शहर में आज सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी है. शहर में भारी वाहनों का परिचालन भुइयांडीह होकर एग्रिको में मुख्यमंत्री आवास के सामने से टेल्को की ओर होता है. बस सेवा भी जारी है. नो-इंट्री को लेकर डीसी, एसएसपी व ट्रैफिक डीएसपी के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है.
This post has already been read 7666 times!