झामुमो विधायक अपने नेता की तरह नौटंकी न करें : आजसू

रांची । झारखंड विधानसभा परिसर में झामुमो विधायकों द्वारा कुरमी, कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर आजसू सचिव अनिल महतो ने कहा कि झामुमो विधायक अपने नेता की तरह नौटंकी न करें। कुछ दिनों पहले जब आजसू विधायक रामचंद्र सहिस विधानसभा में कुरमी, कुड़मी को आदिवासी में शामिल करने की मांग     को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो    विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें ससम्मान अपनी बातों को रखने के लिए विधानसभा कक्ष के अंदर बुलाया गया। विधायक रामचंद्र सहिस विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस परिपेक्ष्य में तार्किक ढंग से अपनी बातों को रख रहे थे। तब प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने इसका पुरजोर विरोध किया था। तब हेमंत सोरेन ने स्पीकर से कहा था कि हमें ब्राह्मण बना दें और इन्हें आदिवासी। उन्होंने कहा कि झामुमो के कुरमी विधायकों से मेरी गुजारिश है कि समाज को बख्श दें। उस समय सदन में ये प्रदर्शनकारी विधायक भी सदन में उपस्थित थे। मेरा उनसे अनुरोध होगा कि विधानसभा में प्रदर्शन से पहले अपने नेता के आवास के बाहर प्रदर्शन करें।

This post has already been read 8831 times!

Sharing this

Related posts