खूंटी। जिले में बिजली और पानी की समस्या के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व बाइपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्थानीय भगत सिंह चौक के पास धरना दिया और मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थानीय समस्याओं को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सही ढंग से बिजली व पानी नहीं मिल रही है। धरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपकर बाइपास सड़क का निर्माण अविलंब शुरू कराने की मांग की।
This post has already been read 9242 times!