गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 25 लोगों ने समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित किया। उपायुक्त के द्वारा सभी की शिकायतों को बारी बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । शिकायतकर्ताओ ने ध्वनि एवं धुआं प्रदुषण रोकने के संबंध में, राशन कार्ड निर्गत संबंधित समस्या, स्थानान्तरण, अनुकम्पा नियुक्ति पर चौकीदार पद पर बहाली हेतु मामला आंगनबाड़ी के पोषण परामर्शी के नियुक्ति पत्र नहीं मिलनें के संबंध में, जमीन संबंधी विवाद , अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, विकलांग पेंशन, स्थानान्तरित विद्यालय में फारसी शिक्षक का पद सृजित नहीं रहने एवं अन्य कारणों से स्थानान्तरण रदद करने के संबंध में, इत्यादि के बारे अपनी समस्या को रखा । ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदया द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न भागों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर भी आते हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में से आए जनता दरबार में जयप्रकाश कुमार, रेणु कुमारी, युसुफ मंसूर, प्रदीप मंडल, रानी देवी, एवं अन्य ने भाग लिया।
This post has already been read 9404 times!