नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से जारी नोटबंदी वीडियो को नई जालसाजी बताया है।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस एक के बाद एक फर्जी और जालसाजी भरे खुलासे कर रही है जिससे जाहिर है कि उसके पास मोदी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले लंदन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में हेराफेरी करने वाला तमाशा किया था। बाद में उसने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कथित लेनदेन संबंधी डायरी को लेकर आरोप लगाए थे। कांग्रेस के ये दोनों प्रयास नाकाम सिद्ध हुए।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब नोटबंदी वीडियो के रूप में एक और फर्जी व जालसाजी भरी हरकत कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अन्य विपक्षी नेताओं के साथ आज पत्रकार वार्ता कर एक वीडियो दिखाया था, जिसमें नोटबंदी के बाद रुपयों की अदला-बदली का जिक्र था। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा के कार्यकर्ता कमीशन लेकर रद्द नोटों की अदला-बदली कर रहे हैं।
This post has already been read 6969 times!