लोस चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान

हुसैनाबादः लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देष पर हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के पुराना थाना के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। सड़क पर गुजरने वाले सभी छोटे बड़े वाहनो व उसपर सवार लोगों की तलाषी के अलावा वाहन के कागजात, चालक लाइसेंस आदि की जांच भी की जा रही है। वाहनो का नंबर लिखा जा रहा है। उनसे पूछा जा रहा है कि वह कहां से आ रहे हैं। कहां जाना है। दो पहिया वाहन चालकों की तलाषी के साथ साथ बाइक के कागजाम, चालक लाइसेंस व हेलमेट देखा जा रहा है। चेक पोस्ट पर तैनात एएसआइ सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देष पर वाहनो की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तलाषी व वाहनो के कागजात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सड़क सुरक्षा के तहत बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत भी दिया जा रहा है।

This post has already been read 5956 times!

Sharing this

Related posts