– दो ड्रोन कैमरे से होगी जुलूस की निगरानीः एसडीपीओ
हुसैनाबादः रामनवमी पर्व व जुलुज को शांति व शौहर्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को हुसैनाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस-प्रशासन एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के बीच आयोजित की गई।अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पुलिस ओदधिकारी ने रामनवमी पर्व की शुभकामना देते हुए शांति समिति की बैठक को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि रामनौमी पर्व में क्षेत्र में अमन शांति व्यस्था को कायम रखना प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के मद्देनजर धारा 144 का पालन करते हुए क्षेत्र में रामनौमी पर्व को शांति पूर्व वातावरण में मनाएं,साथ ही उन्होंने लोगों से सहयोग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस बार दो ड्रोन से रामनौमी जुलूस की निगरानी होगी।उन्होंने कहा कि आगामी 7 अप्रैल को पुनः शनि समिति की बैठक होगी और सामूहिक रूप से जुलुज मार्ग का निरीक्षण करेंनंगे।अवर निरीक्षक थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि रामनौमी पर्व आपसी भाईचारगी का उत्सव पर्व है,जिसे आपसी सामंजस्य के साथ पर्व-त्योहार को मनाएं।उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी,साथ ही शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।महिला थाना प्रभारी गणेश केवट ने लोगों को रामनौमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में रामनौमी पर्व को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।मौके पर,प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी,नगर अध्यक्ष शशि कुमार,उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी,वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रेश्वर प्रसाद,भाजपा नेता ललन कुमार सिंह,समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान,पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम,पार्षद राजेन्द्र पाल,अर्जुन प्रसाद, उमरावती देवी,मो0 सुहैल आलम,नजीर अहमद,पवन अग्रवाल,सुर्जनाथ पासवान,सैयद तकी हुसै रिजवी,डॉ0 एजाज आलम,अजय प्रसाद गुप्ता, आलोक कुमार,मोहिउद्दीन अंसारी,जमील अहमद,ओमप्रकाश कश्यप,अमरेंद्र अग्रवाल,मुसवी रजा,रामप्रवेश चैधरी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।
This post has already been read 7662 times!