भारत -ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

रांची। भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर राजधानी रांची की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।
हर चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया जाएगा। मैच को लेकर 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 84 सब -इंस्पेक्टर और 600 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने -अपने थाना क्षेत्र में होटल और लॉज कीी जांच करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि 8 मार्च को रांची के धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच होगा ।इस दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे है उसके बाहर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जाएंंगेे।
एसएसपी अनीश गुप्ता खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। एसएसपी ने बताया मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर स्टेडियम पहुंचने तक कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किये जा रहे है।

This post has already been read 7345 times!

Sharing this

Related posts