नई दिल्ली। घरेलू और निर्यात मांग बढ़ने के साथ निवेशकों के सौदा बढ़ाये जाने से हल्दी की कीमत सोमवार को वायदा बाजार में 0.31 प्रतिशत बढ़कर 6,530 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गयी। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में हल्दी जून डिलिवरी का भाव 20 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 6,530 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसमें 12,940 लॉट के लिये कारोबार हुआ। कारोबारियों के अनुसार घरेलू के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने के साथ निवेशकों के सौदा बढ़ाये जाने से हल्दी के भाव में तेजी आयी।
This post has already been read 8034 times!