नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी, रामगढ़ जिले में जारी हुआ हाई अलर्ट

रामगढ़ ।  रजरप्पा थाना क्षेत्र के होन्हे स्थित जनता हाई स्कूल में क्लासिक इंजीकाॅम के बेस कैंप पर हमले के बाद रामगढ़ जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सोमवार को रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि रामगढ़ जिले में नक्सलियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है ।  उन्होंने माना कि रामगढ़ जिले के कुछ इलाके जेैसे वेस्ट बोकारो, बरकाकाना, अमझरिया पीकेट, पतरातू थाना और गोला थाना क्षेत्र में नक्सली अन्य स्थानों पर भी हमला कर सकते हैं। वैसे तो सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है लेकिन सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही किसी भी सूरत में संदिग्ध नक्सली गिरोह की सूचना मिलते ही कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।  अमझरिया पीकेट भी रेलवे के काम की निगरानी कर रहा है और कई बार वहां भी नक्सली संगठन द्वारा हमला किया जा चुका है ।  साथ ही रेलवे पटरी निर्माण में लगे  ठेकेदारों से लेवी मांगा गया है। इस बाबत वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही रामगढ़ सदर सहित सभी थानों को सतर्क रहने को कहा गया है।

 

This post has already been read 6849 times!

Sharing this

Related posts