‘वर्ल्‍ड कप के मद्देनजर कमर को लेकर एहतियात बरतना जरूरी’

बेंगलुरू। लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि उनकी कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता। वह बहुत महत्वपूर्ण है।’ धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती हैं। आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जाएगा।’ चेन्‍नई ने मंगलवार रात एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल के 41वें मुकाबले में हैदराबाद को 6 विकेट से पराजित कर प्‍वाइंटस टेबल में फिर से शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया।

This post has already been read 7492 times!

Sharing this

Related posts