हरभजन सिंह बोले: कुछ मैच बाद वापसी कर अच्‍छा लग रहा है

बेंगलुरू। बीमारी के कारण कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर स्पिनर हरभजन सिंह ने खुशी जताई है। हरभजन ने मंगलवार रात एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल के 41वें मैच में डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के अहम विकेट लिए। इस मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हरभजन ने मैच के बाद कहा, ‘खेलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन बीमार होने के कारण मैं कुछ मैच नहीं खेल सका। मेरा पूरा परिवार ही बीमार हो गया था। अब लौटकर अच्छा लग रहा है।’ शेन वॉटसन ने 96 रन की पारी खेलकर पिछले आईपीएल फाइनल की याद ताजा करा दी। हरभजन ने कहा, ‘हम 19वें ओवर में ही जीत जाते लेकिन हमें आखिरी ओवर तक जाने की आदत हो गई है। हम जीत गए हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता। वॉटसन ने पिछला फाइनल अकेले दम पर जिताया था और इस पारी से उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’ उन्होंने कहा कि विरोधी टीमों के लिए चेन्नई को चेपॉक में हराना आसान नहीं होगा।

This post has already been read 7190 times!

Sharing this

Related posts