Jharkhand : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने कहा कि प्रेस काउंसिल को सशक्त भूमिका प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन मौजूदा परिदृश्य की ज़रूरत है। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए ज़रूरी है।
Bollywood : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर जारी, जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक
प्रो सुरेश ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में हमें रचनात्मक और समाधानपरक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, जिसमें मीडिया की भूमिका अहम है।
उन्होंने विद्यार्थियों को मीडिया के विभिन्न सिद्धांतों के ज़रिए यह समझाने का प्रयास किया कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज के अंतिम तबके के प्रत्येक नागरिक को सक्षम और जागरुक करना है।
ऐतिहासिक फैसला : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
इस अवसर पर सीयूजे के प्रो मनोज कुमार (डीन, ऐकडेमिक), प्रो विमल किशोर (डीन, मीडिया स्कूल) और जनसंचार विभाग के प्रो देवव्रत सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का संचालन विभाग की शिक्षिका रश्मि वर्मा, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ राजेश कुमार ने किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!
This post has already been read 22394 times!