बंगलादेश के खिलाफ गलतियां सुधारेंगे : रोहित

बर्मिंगम। मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में मिली 31 रन की हार के बाद सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत को इंग्लैंड के गेंदबाजों से सीख लेने की जरुरत है। भारत को रविवार इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। रोहित ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 102 रन बनाए और इस विश्वकप में अपना तीसरा शतक बनाया। इस विश्वकप में भारत की यह पहली हार है। भारत की हार के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। हालांकि उसे ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। रोहित ने कहा, “इंग्लैंड ने पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन मजबूत साझेदारियां की जबकि हमारी टीम सिर्फ एक बड़ी साझेदारी ही कर सकी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शॉर्ट बॉल और धीमी गेंदबाजी की और हमें बड़े शॉट्स खेलने में मजबूर किया जिससे हम अपने विकेट गंवा बैठे। हमें अगले मैच में इससे सीख लेनी होगी।”भारत ने 338 के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोकेश राहुल का विकेट जल्द ही खो दिया था लेकिन इसके बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों के दूसरे विकटे लिए 138 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित ने कहा, “जल्द ही विकेट गंवाने से दबाव बढ़ता है और हमने राहुल का विकेट शुरुआत में ही खो दिया था। इंग्लैंड ने शुरु के 10 ओवरों में काफी शानदार गेंदबाजी की।”

This post has already been read 8472 times!

Sharing this

Related posts