ताजा खबरेलोहरदग्गा

ढाबे पर छापेमारी में अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

लोहरदगा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुडू थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांची डॉल्टनगंज स्थित संजय ढाबा ग्राम जिंलिंग में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की बरामद की गई. इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब एवं आरोपित को उत्पाद विभाग लोहरदगा को सुपुर्द किया गया है.

और पढ़ें : इतिहास के पन्नों में: क्या आपको पता है 27 अप्रैल को क्या है

पुलिस के मुताबिक एट पीएम 180 एमएल का चार बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 180 एमएल का तीन बोतल, स्टर्लिंग बी सेवन का 130 एमएल का आठ बोतल, किंग फिशर बियर 650 एमएल का एक बोतल बरामद किया गया है. आरोपित सरकुमार साहू जिलिंग थाना कुडू का निवासी है.

इसे भी देखें : क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि

छापेमारी दल में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक सिदो मुर्मू, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार व अलवीना लकड़ा तथा सशस बल के आरक्षी सुनील कुमार महथा, विनय कुमार चौधरी शामिल थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button