आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से लगातार तीसरे दिन ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली। चंदा कोचर आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई हैं। बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर से मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंदा कोचर पूछताछ में पूरा सहयोग कर रही हैं।
। अधिकारियों ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत सभी के बयानों को दर्ज किया गया। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली थी।
1,875 करोड़ रुपए के लोन में अनियमितता का मामला
जांच एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, और धूत समेत अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। इनके खिलाफ यह मामला वीडियोकॉन समूह को दिए गए 1,875 करोड़ रुपए के लोन के दौरान बरती गई कथित अनियमितता से जुड़ा हुआ है।
इससे पहले ईडी ने पुलिस के साथ मिलकर मारा छापा
इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि वह इस मामले में और सबूतों की तलाश कर रहे हैं। ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किए जाने के पहले सीबीआई ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। सीबीआई ने अपनी शिकायत में चंदा कोचर, दीपक कोचर और धूत के साथ उनकी कंपनियों, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भी शामिल किया था। सीबीआई ने इसके अलावा धूत की बनाई गई कंपनी सुप्रीम एनर्जी और दीपक कोचर के नियंत्रण वाली कंपनी न्यूपावर रिन्यूबल्स को भी नामजद किया है।

This post has already been read 8646 times!

Sharing this

Related posts